A letter Osho wrote to Ma Yoga Prem on 14th of August 1971
Love. I am neither God, nor a Tirthankara, nor a Prophet.
Actually, I do not exist.
Or, I am emptiness.
But ever since I have known myself as emptiness, I have been witnessing a spectacle.
Because from that moment, I have become like a mirror.
And whoever comes to me sees their own reflection in me.
That is why some see me as God, while others see me as the Devil.
And all I can do is laugh at it — there is no other option for me.
I neither support nor oppose anyone — because whatever they say is only about themselves, and it has nothing to do with me.
Rajneesh ke Pranam
14 August 1971
प्रिय आत्मन्
प्रेम । मैं न भगवान हूं, न तीर्थकर, न पैगम्बर ।
वस्तुतः तो मैं हूं ही नहीं ।
या, शून्यवत् हूं ।
किन्तु जब से स्वयं को शून्य जाना तभी से एक तमाशा देख रहा हूं ।
क्योंकि तभी से मैं एक दर्पण की भांति हो गया हूं।
और जो भी मेरे पास आता है, वही अपनी तस्वीर मुझमें देख लेता है ।
इसलिये किसी को मैं भगवान भी दिखाई पड़ता हूं और किसी को शैतान भी ।
और इस सब पर मेरे पास हँसने के अतिरिक्त और कोई उपाय नहीं है ।
मैं न किसी का समर्थन करता हूं, न विरोध – क्योंकि जो कुछ भी कह रहे हैं, वह स्वयं उनके संबंध में है और उससे मेरा कोई भी संबंध नहीं है ।
रजनीश के प्रणाम
१४-८-७१
Thanks to Osho Resources Centre (oshoresourcecenter.com – facebook.com).

Comments are closed.